दुद्धी : पुलिस को देख बिना नंबर प्लेट बालू लदी ट्रैक्टर छोड़ भागा चालक।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 48 घंटे संदिग्ध वाहन, बिना नंबर प्लेट वाहनों की चेकिंग अभियान के दौरान दुद्धी पुलिस को धनौरा तिराहा पर एक बालू लदी ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट के दिखाई दी। संदिग्ध हालात में ट्रैक्टर को थानाध्यक्ष ने देखकर रोकवाने का प्रयास किया तो दूर से ही चालक डर कर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया।
ट्रैक्टर के पास जाकर पुलिस ने पड़ताल की तो लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट नही था, जिसमे बालू लदी हुई थी। ट्रैक्टर का चेसिस नंबर और इंजन नंबर देखा गया और 207 Mv Act के तहत वाहन को सीज कर निजी चालक से थाना परिसर में ट्रैक्टर को खड़ा किया गया। जिसकी रिपोर्ट खनन विभाग, आर.टी.ओ. और वाणिज्य विभाग को भेजी गई।