खाद्य सुरक्षा विभाग नें दुद्धी में कई जगह की छापेमारी, दुकानों से लिए सैंपल के नमूने।

दुद्धी, सोनभद्र। नगर पंचायत अंतर्गत रक्षाबंधन का पावन पर्व जहां धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी जोरों पर चल रही है, वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग के आला अधिकारी खाद्य सुरक्षा की गुणवत्ता परक पड़ताल में दुद्धी के कई प्रतिष्ठानों में मिष्ठान के नमूने लिए और खुले में फुटपाथ किनारे लगे मिठाई की दुकानों आदि की पैदल घूम कर पड़ताल की।

खाद्य सुरक्षा विभाग के टीम के दुद्धी पहुंचने पर कई दुकानदार दुकान छोड़कर तो कुछ दुकानदार दुकान बंद कर चलते बनें । इस मौके पर सुशील कुमार सिंह असिस्टेंट कमिश्नर, राम सुंदर प्रसाद मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सूर्य लाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सोनकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बालेंन्दु शेखर मंगलममूर्ति आदि मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक तीन दुकानों के सैंपल लिए गए थे ।