gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी के अभिषेक का पहले ही प्रयास में पीसीएस- जे में चयन ,128 वीं रैक आया - सोन प्रभात लाइव
अन्यमुख्य समाचारशिक्षासोन सभ्यता

दुद्धी के अभिषेक का पहले ही प्रयास में पीसीएस- जे में चयन ,128 वीं रैक आया

दुद्धी/जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी/सोनप्रभात

क्षेत्र के बच्चे कस्बे और गांव का नाम कर रहे हैं रोशन

दुद्धी सोनभद्र । अगर अपने आप में लगन और मेहनत है तो कोई भी मंजिल दूर नहीं है। अभिषेक ने अपनी कड़ी मेहनत की पढ़ाई के बल पर आज अपने मुकाम पर पहुंच गया। स्थानीय क़स्बे से सटे मलदेवा गांव निवासी अभिषेक जायसवाल का पहली प्रयास में पीसीएस- जे में चयन हो गया| बुधवार को इसका परिणाम आते ही परिजन खुशी के मारे उछल पड़े और ख़ुशी से फुले नही समा रहे है , देखते ही देखते गांव वालों में खबर फैल गयी और उनके घर पर बधाई देने वाले को तांता लग गया |पिता नवल जयसवाल और भाई निरंजन जायसवाल ने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए उसके कड़ी मेहनत का प्रतिफल बताया।
23 वर्षीय अभिषेक जायसवाल के पिता नवल जायसवाल टेंट व्यवसायी है|नवल जायसवाल के चार पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र नवीन जायसवाल दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है ,दूसरे नंबर के पुत्र निरंजन जायसवाल पिता के टेंट का कारोबार का कार्य संभालते है | तीसरे नंबर के पुत्र शशांक जायसवाल बैंगलोर में बीटेक इंजीनियर है | वहीं चौथे नम्बर के सबसे छोटे पुत्र अभिषेक ने पीसीएस -जे की परीक्षा उतीर्ण कर अपने परिजनों सहित गांव का मान बढ़ाया है |
अभिषेक ने प्रारंभिक शिक्षा क़स्बे के सरवस्ती शिशु मंदिर से किया , हाईस्कूल की पढ़ाई राजकीय इंटर कालेज दुद्धी से किया , इंटरमीडिएट की पढ़ाई नई दिल्ली से किया | इसके उपरांत CLAT का परीक्षा उत्तीर्ण कर विधि की पढ़ाई के लिए हिमांचल विश्वविद्यालय शिमला से 5 साल पढ़ाई कर एलएलबी कंप्लीट की | अभी बीएचयू से एलएलएम कर ही रहे थे कि इसी बीच अभिषेक का चयन पीसीएस -जे में हो गया | अभिषेक का आल यूपी में 128वीं रैक आया है |परिणाम जानकर पूरे ग्राम वासियों व क़स्बे वासियों में खुशी का माहौल है |अभिषेक की भाभी सीता जायसवाल मलदेवा गांव की ग्राम प्रधान है |खुशी के मारे परिजन बधाई देने घर पहुंचे लोगों को मुंह मीठा करा कर उनका स्वागत किया। कहा कि सभी को शुभकामनाएं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Sonbhadra News Today