धान की फसल को उखाड़े जाने की थाना दिवस में शिकायत।

दुद्धी / सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ – सोन प्रभात
सोनभद्र। तहसील दुद्धी क्षेत्र के ग्राम सभा चक-चपकी में सरकारी जमीन गाटा संख्या 52 में लक्षनधारी द्वारा धान की रोपाई की गयी थी। जिसे विपक्षी विशनाथ पुत्र नेते द्वारा धान की फसल को उखाड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस वाकये की सूचना पीड़ित द्वारा डायल 112 को दिया गया। सूचना पर डायल 112 द्वारा मौके पर पहुंच मौका मुआयना कर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया जहां दोनों से पुछताछ की गयी। पीड़ित द्वारा बताया गया कि काफी दिनों से उक्त भूमि पर हम काबिज होते हुए इस पर जोत कोड़ कर रहे हैं और क्षेत्रीय लेखपाल भी इस भूमि को मापी किये थे। लेखपाल द्वारा विपक्षी को मनाही किया गया था किन्तु विपक्षीगण सरहंग होने के वजह से जबरन उक्त भूमि पर रोपी गयी फसलों को उखाड़ दिये और कब्जाने के फेवर में हैं। पीड़ित ने बीते दिनों थाना दिवस में थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग किया है।