विण्ढमगंज पुलिस ने दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट के तीन वांछित को किया गिरफ्तार।

सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में महिला सम्बन्धी अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक-04.09.2023 को थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-94/2023 धारा-363, 376डी, 506 भादवि व 5/6 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित 03 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार वांछित अभियुक्तगण का विवरणः-
1.खुर्शीद अन्सारी पुत्र सुलेमान अन्सारी निवासी ग्राम सलैयाडीह थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. अजीत कुमार जायसवाल पुत्र प्रेम शंकर जायसवाल निवासी ग्राम सलैयाडीह थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
3. अंकित कुममार जायसवाल पुत्र प्रेम शंकर जायसवाल निवासी ग्राम सलैयाडीह थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री श्याम बिहारी, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
2.हे0का0 दिनेश कुमार प्रजापति, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
3. का0 विनय कुमार, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।