आवारा पशुओं के खिलाफ नगर पंचायत दुद्धी सख्त पशुओं की हुई धर – पकड़ तेज।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत सड़कों पर घूम रहे वर्षों से आवारा पशुओं से तंग आकर नगर पंचायत दुद्धी अंततः सख्ती करते हुए ऐसे छुट्टा घूम रहे आवारा पशुओं की धर पकड़ के लिए 15 सितम्बर तक युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाने जा रहीं हैं।

जिसकी शुरुआत आज से हो गई है l इससे पूर्व कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा भी ध्वनि विस्तारक यंत्र से नगर में घूम रहे आवारा पशुओं पर पशु स्वामियों द्वारा रखरखाव के निर्देश दिए थे जिस पर पशु स्वामी नें कहीं कोई गंभीरता नहीं दिखाई जबकि कई आवारा पशु यातायात में अवरोध पैदा करते हैं साथ ही अज्ञात वाहनों की चपेट में आकर दम तोड़ देतें हैं।

जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन व अधिशासी अधिकारी की पहल पर विशेष अभियान चलाकर करवाई की जा रहीं हैं l जीन पशु स्वामियों का आवारा पशु सड़क पर घूम रहा ऐसे लोग अपने आवारा पशुओं को अपने पास सुरक्षित रखें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।