दुद्धी : अवैध पैथोलॉजी पर छापा, बगैर पंजीयन चल रहे सेंटर को किया सील,आखिर किसके सह पर चल रहा मैनेज का खेल?

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत सीएमओ अश्विनी कुमार के निर्देश पर जिले के नोडल एसीएमओ जीएस यादव ने दुद्धी क़स्बे में छापा मारा और बगैर पंजीयन चल रहे मॉडर्न पैथलॉजी को सील कर दिया | उन्होंने बताया कि यहां जांच में ना तो पंजीयन का कोई प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया और ना ही यहां कोई डिग्री धारक फैकल्टी मिला l उन्होंने कहा कि क़स्बे में संचालित रैन पैथलॉजी व न्यू मॉडर्न पैथलॉजी विश्वास की क्लीनिक का जांच में टीम पहुँची तो तीनों सेंटर बंद कर फरार पाए गए ,उन्होंने कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी |

बगैर पंजीयन अवैध पैथलॉजी सेंटर ,क्लीनिक व अस्पतालों की जांच निरंतर की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी | आज स्वास्थ्य विभाग की धमकने की सूचना मिलते ही क़स्बे में कुकुरमुत्ते के जैसे चल रहे पैथलॉजी सेंटर , क्लिनिक व अस्पताल के ज्यादातर संचालक अपना अपना केंद्र बंद कर रफूचक्कर हो गए l जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म रहा कि आखिर किसके सह पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के नाक के नीचे चल रहा अवैध अस्पताल, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी जो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गरीबों का जीवन बर्बाद कर रहें और सपनों का महल तैयार कर रहे l
उधर स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम वापस जाने की भनक लगते ही फरार संचालक अपने अपने केंद्र खोल लिए, बिना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के रहमों करम के आखिर कैसे खुलेआम सेंटर संचालक हो रहे l मैनेज के खेल में बड़ा सिंडिकेट जीवन से खुलेआम कर रहा खिलवाड़ जो गंभीर जांच का विषय है।
