हापुड़ की घटना से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मुख्य सचिव व डीजीपी का पुतला फुका।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। गत दिनों हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ हुई पुलिस बर्बरता से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर हड़ताल के दूसरे दिन कचहरी परिसर में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा व डीजीपी विजय कुमार का प्रतीकात्मक पुतला फूंककर आक्रोश जताया और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।

इस मौके पर दुबाए अध्यक्ष रामपाल जौहरी ,सिविल बार अध्यक्ष रामलोचन तिवारी , दिनेश कुमार ,आनंद कुमार ,प्रभु सिंह कुशवाहा , राजकुमार अग्रहरी ,प्रेमचंद्र जायसवाल सहित काफी संख्या अधिवक्ता गण मौजूद रहे, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुतला दहन के दौरान तहसीलदार अरुण गिरी , नायब तहसीलदार विशाल पासवान ,सीओ दद्दन प्रसाद गोंड , कोतवाली प्रभारी नागेश कुमार रघुवंशी , क़स्बा चौकी इंचार्ज कमल नयन दुबे सहित भारी संख्या में पुलिस और पीएसी मुस्तैद रही|सिविल बार संघ के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी दुद्धी बार संघ के अध्यक्ष रामपाल चौहरी ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अधिवक्ताओं आए दिन हमला हो रहा है उसके बाद प्रशासन पूरी तरह से निरंकुश हो गया है। अधिवक्ताओं की हत्या हो जा रही है अभी वक्ताओं पर हमला बोल दिया जा रहा है उसके बाद पुलिस प्रशासन शासन के द्वारा अभी तक कोई दोस्त करवाई पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध नहीं की गई जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अगर शासन शीघ्र कार्रवाई कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो अधिवक्ता और भी उग्र आंदोलन के लिए बातें होंगे इसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।