gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी - ब्लड की कमी से जूझ रहे मरीजों का जीवन बचा रहें रक्तवीर। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी – ब्लड की कमी से जूझ रहे मरीजों का जीवन बचा रहें रक्तवीर।

  • दो मरीजों का युवाओं नें रक्तदान कर बचाई जान और शिक्षक दिवस को बनाया खास।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत प्रातःदुद्धी वार्ड नंबर 1 निवासी गर्भवती महिला को ब्लड की कमी चिकित्सक द्वारा बताया गया और तत्काल ब्लड मुहैया कराए जाने की बात परिजनों से की गई महिला के मायके एवं ससुराल पक्ष के लोग ब्लड के लिए परेशान थे सूचना पर भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ मंडल संयोजक जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, मंडल महामंत्री प्रेम नारायण सिंह, मंडल उपाध्यक्ष दीपक कुमार शाह की पहल पर द्वारा दुद्धी ब्लड डोनेट एक्सप्रेस में इसकी सूचना दी गई।

जिसपर महज 15 मिनट के अंदर ब्लड डोनर ग्रुप एक्टिव हुआ और प्रगति फाउंडेशन ट्रस्ट दुद्धी अध्यक्ष विकास कुमार अग्रहरी, सचिव अफसार रजा,व सुजात खान के सहयोग से ब्लड बैंक पहुंच कर डोनर रक्तवीर आदित्य कुमार जायसवाल पुत्र शंभू जायसवाल निवासी वार्ड नंबर 6 दुद्धी सोनभद्र द्वारा फरिश्ता बन ब्लड डोनेट कर गर्भवती महिला की जान बचाई गई l उसी प्रकार जाबर ग्राम पंचायत निवासी, प्रधान प्रतिनिधि रक्तवीर अभिनय जायसवाल (बिट्टू) द्वारा एक आदिवासी युवक का रक्तदान कर जीवन बचाया गया । जाबर ग्राम पंचायत निवासी राजदेव उम्र करीब 28 वर्ष जो की बहुत ही असहाय और गरीब है और गंभीर बीमारी के कारण दो दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मे इलाज चल रहा है। चिकित्सक द्वारा बताया गया की मरीज मे ब्लड की कमी है और तत्काल ब्लड चाहिए तदउपरान्त उसकी धर्मपत्नी ब्लड के लिए कई लोगों से मदद की गुहार लगायी ऐसे में फरिश्ता बन जाबर के प्रधान प्रतिनिधि अभिनय जायसवाल को इसकी खबर मिला। सहजता से ब्लड डोनेट कर आदिवासी युवक की जान बचाई गई l दुद्धी में गंभीर मरीज के लिए लाइफ लाइन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित दुद्धी ब्लड बैंक युवाओं के सहयोग से बन रहा l सही मायने में शिक्षक दिवस का दिन सार्थक युवाओं के सकारात्मक पहल से दो मरीजों का जीवन दान देकर इस दिन को और भी महत्वपूर्ण और खाश कर दिया l इस पावन अवसर पर अजय यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Sonbhadra News Today