अन्यक्राइममुख्य समाचार
अनियंत्रित होकर पिकअप पलटी, दो घायल

सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी -शक्तिनगर मार्ग सलखन मे चोपन की तरफ से आ रही तेज़ रफ्तार पिकप अनियंत्रित होकर बस स्पाट पर बैठे दो व्यक्तिओ को जोरदार धक्का मार दिया जिससे दोनो व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी देवनाथ (27)पुत्र संतु, एंव रघुनंदन (35) वर्ष पुत्र स्व: देवनारायण निवासीगण सलखन टोला नौका को एम्बुलेंस बुलवाकर कर जिला चिकित्सालय भेजा गया है।