भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर झांकी में उमड़ा आस्था का जन सैलाब।

- हल्दी के रंग से सराबोर गोविंदाओं नें जगह जगह मटका फोड़ कौशल का प्रदर्शन किया।

दुद्धी सोनभद्र। सैकड़ो वर्षों की सनातन परंपरा की अनूठी मिशाल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपरान्त त्यौहारों की अनूठी परंपरा के कारण मिनी काशी का रूप धरें दुद्धी में शुक्रवार को तीसरे दिन भगवान श्रीकृष्ण की मनोरम झांकियां दर्जनों की संख्या में ढोल -नगाड़े गाजे -बाजे के बीच बड़े ही धूमधाम से नगर में शोभा यात्रा आस्था के साथ निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ रामलीला खेल मैदान पर पहुंचा वहां पर दही हांडी का कार्यक्रम का आयोजन विश्वहिंदू परिषद द्वारा किया गया। इससे पूर्व युवा शक्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित संकट मोचन मंदिर के सामने भी दही हांडी का कार्यक्रम आयोजित किया गया और शिवबाला मंदिर में रोड के पास भी दही हांडी का कार्यक्रम आयोजन पूजा समिति द्वारा किया गया। सभी दही हांडी मटकी फोड़ में युवा गोविंदाओं माँ काली पूजा समिति,सभी पूजा समिति, जय बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर, वार्ड 9 युवाओं की टोली आदि नें मटकी फोड़ में हिस्सा लिया और मटकी फोड़ कई पुरस्कार जीते lतत्पश्चा भगवान श्रीकृष्ण की मनोरम झांकी नगर के विभिन्न प्रमुखं स्थान से होते हुए जे पी कंपनी पहुंच कर वापस हुआ। तदुपरान्त कृष्ण भक्तों के द्वारा जगह-जगह झांकियां का पूजन अर्चन और प्रसाद चढ़ाया गया। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन आज पूरा नगर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे जुलूस पर नजर रखे हुए थे और जुलूस के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल इधर-उधर भ्रमण करते हुए देखा गया।

जुलूस पूरे नगर के विभिन्न भागों से भ्रमण करता हुआ देर शाम को तहसील परिसर होते हुए जामा मस्जिद पीछे से परंपरागत जुलूस को निकाला गया। पूरे जुलूस के दौरान जगह-जगह जमकर आतिशबाजी भी की गई। इस दौरान एडिशनल एसपी नक्सल सोनभद्र , पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी, तहसीलदार दुद्धी, थाना अध्यक्ष दुद्धी, महिला थाना प्रभारी , कस्बा थाना अध्यक्ष,पुलिस के आला अधिकारी के अलावा प्रशासनिक अधिकारी पीएसी के जवान और पुलिस के जवान भारी संख्या में जवान तैनात रहे। श्री रामलीला कमेटी, जय बजरंग अखाड़ा समिति की आदि के अगुवा रहें मौजूद l आस्था का जन सैलाब कृष्ण भक्ति में झूमतेऔर नाचते गाते रहे, पूरा नगर हल्दी के रंग से रंगा दिखा l भगवान श्री कृष्ण की जयकारों से पूरा नगर भक्ति के भाव में शराबोर दिखा l