gtag('config', 'UA-178504858-1'); नहीं पहुँची एम्बुलेंस इंतजार में सड़क पर हुआ प्रसव एएनएम से परिजनों की नोकझोक - सोन प्रभात लाइव
अन्यआम मुद्देक्राइममुख्य समाचार

नहीं पहुँची एम्बुलेंस इंतजार में सड़क पर हुआ प्रसव एएनएम से परिजनों की नोकझोक

बीजपुर/विनोद गुप्त/सोनप्रभात

बीजपुर-थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डोडहर में शनिवार की अलसुबह एक गर्भवती महिला के प्रसव दर्द के दौरान परिजनों ने 108 नम्बर पर फ़ोन कर एम्बुलेंस को सूचित किया और घँटों इंतजार करते रहे लेकिन एम्बुलेंस न पहुचने के कारण दर्द से कराह रही गर्भवती महिला को घर के बाहर सड़क पर ही प्रसव होने के पश्चात परिजनों ने राहत की सास ली। परिजनों ने कहा कि ईश्वर की कृपा से जच्चा बच्चा दोनो सही सलामत है प्रसव के बाद तत्काल नवजात को लेकर प्रसव पीड़िता की सास जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीजपुर सुबह करीब 10 बजे नारा कटवाने पहुची तो मौजूद नर्सो से नोकझोंक का सामना करना पड़ा। बताया गया कि किसी तरह परिजनों के साथ बाइक से नवजात को लेकर नारा कटवाने पहुची है लेकिन अस्पताल में मौजूद एएनएम नवजात का नारा काटने से मना करने लगी इस पर काफी कहा सुनी और बहस के बाद मौजूद एएनएम इस बात को सुनने को तैयार नही थी जब बताया गया कि नवजात की दादी किसी तरह नवजात को लेकर हॉस्पिटल तक तो बाइक से आयी है लेकिन एएनएम प्रसव पीड़िता को सामने लाने की जिद पर अड़ी रही। उपजी समस्या से काफी देर तक समझाने के बाद डॉक्टर के हतक्षेप पर नारा काटा गया।पीड़ित प्रसव पीड़िता श्रीमती रिमी पत्नी कृष्ण कुमार ने कहा कि एएनएम आरोप लगा रही थी कि बच्चा चोरी का हो सकता है।बहरहाल वर्तमान समय मे बीजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम लापरवाह हो गयी हैं बगैर सुविधा शुल्क के डिलेवरी कराने या उपचार करने अथवा नारा काटने में आनाकानी करती हैं। जो कई दिनों से चर्चा में हैं।वहीं स्वास्थ्य बिभाग का एम्बुलेंस अगर पहुँचता तो शायद बच्चा हॉस्पिटल में पैदा होता।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Sonbhadra News Today