राजकीय बालिका इंटर कालेज मे वायु प्रदूषण का स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव व उससे बचाव के बताए गए उपाय।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। नगर के राजकीय बालिका इंटर कालेज मे जागरूकता संगोष्टी आयोजित करते हुए छात्राओं को वायु प्रदूषण का स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव व उससे बचाव के उपाय बताए गए। इसके साथ ही पौधारोपण का भी महत्व के बारे में तार से जानकारी दिया गया। दुद्धी सीएचसी के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज शनिवार दोपहर को कस्बे स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में वायु प्रदूषण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया और इससे बचाव के उपाए के बारे में भी बताए।

इस दौरान आरबीएसके के डॉ संजय गुप्ता, व डॉ सुरेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि पर्यावरण को क्षति पहुंचाने का ही एक कारण वायु प्रदूषण है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पौधारोपण के महत्व को बताया। इस दौरान आर.के.एस.के ब्लॉक कॉर्डिनेटर किरण भारत विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित शिक्षक शिक्षिकाएं व काफी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।