सहायक आयुक्त खाद्य के दौरे से दुकानों के शटर बन्द तीन की हुई जाँच, सबकुछ मिला ठीक।

बीजपुर/ सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर /सोनभद्र – सोमवार को दोपहर सहायक आयुक्त खाद्य के दौरे की खबर पाकर क्षेत्र के ब्यवसाई अपनी अपनी दुकानों के शटर गिरा कर फरार हो गए। पीएन सिंह सहायक आयुक्त खाद्य विंध्याचल मंडल के नेतृत्व में टीम सीधे एनटीपीसी आवासीय परिसर के शॉपिंग कॉम्लेक्स पहुँची जहाँ केशरी रेस्टोरेंट एण्ड जनरल स्टोर तथा विजय स्वीट हाउस और एनटीपीसी के सहयाद्री रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया।हालांकि टीम को इन प्रतिष्ठानो की जांच पड़ताल के दौरान सामानों में कोई मिलावट या कमी नही मिली।

सहायक आयुक्त श्री सिंह ने बताया कि केशरी जनरल स्टोर और विजय स्वीट हाउस के पास कुछ पेपर की कमी थी जिसको बनवाने के लिए दोनों को नोटिस दिया गया है।गौरतलब हो कि जांच पड़ताल के नाम पर फूड विभाग की टीम हर महीने यहाँ आती है लेकिन उनके आने की गोपनीय सूचना कैसे दुकानदारों तक पहुँच जाती है इससे अधिकारी भी अचंभित है। बताया जाता है कि जब तक अधिकारी मौके पर पहुँचते है इसके पहले ब्यवसाई दुकानों के शटर गिरा कर फरार हो जाते हैं और अधिकारी को खाली हाथ लौटना पड़ता है। बराबर मिल रही शिकायतो पर गौर करें तो खानेपीने की सामग्री में धड़ल्ले से मिलावट के खेल जारी है लेकिन जांच पड़ताल के नाम पर विभागीय खानापूर्ति और उदासीनता से लोगों में असंतोष है।
