मानसिक रूप से विक्षिप्त और विकलांग के साथ किया था दुष्कर्म, म्योरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

म्योरपुर / सोनभद्र – आशीष गुप्ता / पंकज सिंह / सोन प्रभात
म्योरपुर थाना पर दिनांक -23.08.2023 को आवेदक पिता द्वारा थाना म्योरपुर पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी पुत्री मानसिक रूप से विक्षिप्त व शारीरिक रूप से विकलांग है जिसके साथ मेरे पडोस के बबलू उर्फ हरिकेश्वर पनिका पुत्र रामऔतार पनिका, निवासी ग्राम किरबिल टोला बीसधरवा, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष द्वारा दुष्कर्म कारित किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना म्योरपुर पर मु0अ0सं0 -89/2023 धारा 376(2)L भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधिक्षक (आप0) व क्षेत्राधिकारी दुद्धी को महिला सम्बन्धी अपराध में त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देश दिये गये थे । जिसके क्रम में आज दिनांक –11.09.2023 को थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा घटना कारित करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः–
- प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र।
- हे0का0 राजीव कुमार, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र।
- का0 अनिल कुमार, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र।