जज्बा – शहीदों के स्मृति में दिल्ली में बनने जा रहे अमृत वन के लिए 5 साल की जागृति ने हर घर मांगा मिट्टी।

- हर घर मिट्टी एवं अक्षत से जुड़ रहा देश का स्वाभिमान।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 दुद्धी में 5 वर्षीय जागृति कुमारी ने नन्ही हाथों में कलश लेकर शहीदों के सम्मान व देश के अभिमान में हर घर मिट्टी के लिए जब चौखट पर दस्तक दिया तो घर की महिलाओं ने देश के प्रति निष्ठा प्रेम को लेकर नन्ही जागृति के जज्बे को खूब सराहा और मिट्टी अक्षत अमृत कलश में भेंट किया l जागृति कभी कलश अभिभावकगणों की देती तो हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम भारत माता की जय के नारों के बीच मानों बड़ो का हौसला बढ़ा रही हो।

नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ मंडल दुद्धी संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दुद्धी कमलेश कुमार कमल, पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र कुमार अग्रहरी, जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय, भाजपा मंडल महामंत्री मनीष कुमार जायसवाल, सभासद प्रेम नारायण सिंह, आमेश कुमार अग्रहरी, धीरज कुमार जायसवाल, सभासद प्रतिनिधि आनंद कुमार अग्रहरी अंका भारती, मीडिया आईटी सेल पीयूष कसेरा आदि की उपस्थिति में राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत मेरा माटी मेरा देश के तहत हर घर मिट्टी अक्षत कलश में संग्रहित किया l घरों से मिट्टी एवं अक्षत देने वाले लोगों में भी देशभक्ति एवं राष्ट्रीय प्रेम भावना चेहरे पर देखी गई।
