सड़क हादसा-बाइक सवार ने दो सगी बहनों को मारा धक्का, एक बहन की मौत, दूसरी गंभीर

सोनप्रभात लाइव
पन्नूगंज-स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ कस्बे मे मंगलवार की दोपहर लगभग 3:10 बजे बाइक सवार ने दो सगी बहनों को धक्का मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पन्नूगंज एसएचओ केदारनाथ मौर्य मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा (तियरा) भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों सगी बहनों को स्थिति नाजुक देख देख चिकित्सक ने तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाबत पता चला कि पन्नूगंज थाना

अंतर्गत गांव पड़री कला निवासी राजेंद्र पुत्र दादे भारती अपनी दो सगी बहन संगीता 40 वर्ष पत्नी रमाशंकर निवासी डोरिया थाना रायपुर और छोटी बहन लालती 10 वर्ष पुत्री दादे भारती को लेकर रामगढ़ किसी घर के कार्य से आया था। रामगढ़ कस्बे मे रोड पर चलते समय पन्नूगंज की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार धक्का मारते हुए भाग निकला। वही जोरदार टक्कर से दोनों बहनों को काफी चोटें आई। लालती की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बड़ी बहन संगीता के मुंह व कमर में गंभीर चोट आई है। लालती की हालात नाजुक बताया गया है। बताते हैं कि बाइक सवार घटना को अंजाम देकर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।