बनवासी सेवा आश्रम दुद्धी में लगा सोलर लाइट खराब को ठीक कराने की प्रार्थना पत्र देकर नगर पंचायत से मांग।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5 दुद्धी सोनभद्र वनवासी सेवा आश्रम छात्रावास में नगर पंचायत द्वारा लगवाया गया सोलर लाइट की बैटरी आदि खराब होने के कारण छात्र-छात्राओं को रहने एवं शिक्षण कार्य करने में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रातः बैडमिंटन खेल में प्रतिभा करने वाले खिलाड़ियों प्रेमचंद यादव एडवोकेट, संतोष कुमार जायसवाल एडवोकेट, रामजी पांडेय एडवोकेट, सहित कुलभूषण पांडे एडवोकेट एवं संस्था के प्रबंधक चित्रांगन दुबे द्वारा खराब लाइट ठीक करने की मांग नगर पंचायत कार्यालय दुद्धी में प्रार्थना पत्र देकर किया हैं l उधर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन नें शीघ्र सोलर लाइट ठीक करने का विद्युत कर्मी को निर्देश दिया है।