दुद्धी -“मेरी माटी मेरा देश ” से जुड़ रहा देश का स्वाभिमान।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत ” मेरी माटी मेरा देश ” के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन के नेतृत्व में वार्ड संख्या 8 दुद्धी में भारत माता की जयकारे के साथ हाथों में मेरा माटी मेरा देश लिखा अमृत कलश व तिरंगा लिए हर घर अक्षत, एवं घर की मिट्टी के साथ अमृत वन निर्माण में अपने देश के शूरवीरों के सम्मान में बना रहे वाटिका में सहभागिता निभाने के उद्देश्य से मिट्टी, अक्षत भेंट नगर पंचायत के सम्मानित नगर निवासियों द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि, जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय,मंडल महामंत्री मनीष कुमार,डीसीएफ डायरेक्टर धनंजय रावत, वार्ड सभासद धीरज कुमार जायसवाल, आईटी सेल से पियूष कसेरा सभासद अंका भारती आदि अपने हाथों में कलश लेकर अमृत वन के लिए अक्षत मिट्टी घर-घर कलश में दान कराया।

मिट्टी, अक्षत दान के वक्त नगर निवासियों में राष्ट्रीय प्रेम की भावना देखी गई l मिट्टी अक्षत भेंट करने वालों ने देश की उन्नति एवं तरक्की के लिए प्रार्थना किया l इस मौके पर हाथों में तिरंगा लिए जय सिंह प्रसाद मौजूद रहे।
