मां काली मंदिर और महावीर जी मंदिर पर छठी महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।

- छठी महोत्सव में भंडारे का हुआ आयोजन।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील स्थानीय विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर मंदिर और मां काली मंदिर पर भगवान श्री कृष्ण का छठी महोत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया गया, महिलाओं ने इस अवसर पर बधाई गीत सोहर “जुग जुग जिया तू ललनवा भवनवा के भाग …. “नंद के लाला भयो यशोदा मैया दे दो बधाई गीत एक बढकर एक गीत गाकर भारतीय संस्कृति परम्परा को कायम रखा भगवान श्री कृष्णा के जन्मोत्सव में भक्तों की लगी रही भीड़ ” जय कन्हैया लाल की मदन गोपाल की ..”नंद के आनंद भैया जय कन्हैया लाल की .. भक्तिमय वातावरण में पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय रहा।

इस अवसर पर मां काली मंदिर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया इसमें मां काली मंदिर पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी निभाई भंडारे के आयोजन में स्थानीय भक्त जनों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया था ।इस मौके पर मां काली मंदिर के पुजारी मनोज तिवारी, राजीव रंजन तिवारी,नंदू तिवारी, बीए गुप्ता, गगन गुप्ता, अमरजीत केसरी, सुजीत कुमार, रौशन गुप्ता, अजीत गुप्ता,सोनू चौरसिया सहित अन्य भक्त महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे।
