सोनभद्र : लगातार दूसरे दिन 90 लाख रूपये की अवैध शराब के साथ दो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार।
सोनभद्र /संजय सिंह/ वेद व्यास सिंह मौर्या – सोन प्रभात
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राहुल पाण्डेय के निर्देशन में एसओजी/सर्विलांस व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम व पूर्ण मनोयोग से आसूचना संकलन तैयार किया गया। बुधवार को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि शराब तस्कर एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर पंजाब से चलकर रॉबर्ट्सगंज के रास्ते झारखण्ड/बिहार बेचने के लिये जा रहे है, इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त टीम द्वारा रॉबर्ट्सगंज से चोपन जाने वाले मुख्य मार्ग पर पीडब्लयूडी गेस्ट हाउस के पास (थाना रॉबर्ट्सगंज) घेराबंदी कर 01 अदद ट्रक संख्या HR 45 B 0051 में लोड 994 पेटी में 8911 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब “IMPERIAL BLUE RESERV GRAIN WHISKY FOR SALE IN PUNJAB ONLY” (अनुमानित कीमत 90 लाख रुपये की अवैध शराब) की बरामदगी मय Poultry food के प्रवंचनापूर्वक, प्रतिरूपित कागजात के की गयी तथा ट्रक चालक सहित 02 नफर अन्तर्राज्जीय शराब तस्कर राजेश पुत्र रघुवीर सिंह राजपूत निवासी धीर, थाना कुंजपुरा जनपद करनाल (हरियाणा ) उम्र लगभग 50 वर्ष तथा राजाराम पुत्र बचनाराम निवासी खेड़ी जटान, थाना इन्दरी, जनपद करनाल (हरियाणा) उम्र लगभग 55 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार ट्रक वाहन सं0 (HR 45 B 0051) के चालक ने पूछताछ में बताया कि ट्रक में Poultry food के स्थान पर धान की भूसी की बोरियो के नीचे अंग्रेजी शराब की पेटिंया है । इसके पूर्व भी 04 बार हम लोग ट्रक से पंजाब से अंग्रेजी शराब झारखण्ड/बिहार में ऊँचे दाम पर बेचने हेतु ले जा चुके है इसके बदले में हमलोगो को मजदूरी के अतिरिक्त माल को सही सलामत पहुँचाने पर 10000/- रु0 इनाम के तौर पर मिलता है । उक्त वाहन मे लदी अवैध अंग्रेजी शराब 994 पेटियों मे कुल 8911 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 90 लाख रूपये) थी। ट्रक संख्या HR 45 B 0051 के वाहन स्वामी राजकुमार पुत्र बच्चन राम निवासी धीर, थाना कुंजपुरा, जिला करनाल (हरियाणा ने पंजाब/दिल्ली राज्य से डुमका (झारखण्ड ) ले जाने हेतु दिया था जिस पर मैं अपने साथी के साथ उक्त शराब को लेकर पंजाब से राबर्ट्सगंज के रास्ते डुमका (झारखण्ड) ले जा रहे थे उक्त के सम्बन्ध में थाना रा0गंज पर मु0अ0सं0-536/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
वांछित अभियुक्त-
- राजकुमार पुत्र बच्चन राम निवासी धीर, थाना कुंजपुरा जनपद करनाल (हरियाणा) ।
गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक श्री लक्ष्मण पर्वत, थाना राबर्टसगंज, प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, प्रभारी SOG/ सर्विलांस सेल, व0उ0नि0 श्री रामसिंहासन शर्मा, थाना रॉबर्ट्सगंज,
हे0का0 सौरभ राय , हे0का0 प्रकाश सिंह व का0 अमित सिंह सर्विलान्स सेल हे0का0 जगदीश मौर्या , हे0का0 अमर सिंह , हे0का0 शशि प्रताप सिंह , हे0का0 सतीश पटेल , का0 रितेश पटेल , का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया, एसओजी टीम, हे0का0 अजय मौर्या ,का0 रमेश गौड़, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।