Crime News Sonbhadra- नग्न अवस्था में बंद सूटकेस में मिली युवती की लाश, दहशत।

सोनभद्र न्यूज डेस्क /सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र वनप्रभाग के मांची रेंज कार्यालय परिसर के पास स्थित जंगल में बंद सूटकेस में एक नग्न अवस्था में युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। देखते ही देखते आसपास के ग्रामीणों की काफी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। वन विभाग के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
घटनास्थल सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस
सोनभद्र और चंदौली जिले की सीमा पर कर्मनाशा नदी के किनारे जंगल में शुक्रवार को सूटकेश में एक युवती का अर्धनग्न शव मिला है। प्लास्टिक की पन्नी में बांध कर शव को सूटकेश में भरकर फेंका गया था। सोनभद्र के रायपुर और चंदौली के चकरघट्टा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सीमा विवाद के कारण काफी देर तक शव मौके पर ही पड़ा रहा। बाद में चकरघट्टा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की।

घटनास्थल के क्षेत्र को लेकर काफी असमंजस बनी रही कि घटनास्थल रायपुर थाना क्षेत्र में है या चकरघट्टा। बाद में स्थली स्पष्ट होने पर चक्करघट्टा पुलिस ने बंद सूटकेस खोला। जिसमें एक युवती का नग्न अवस्था में लाश पड़ी हुई थी जिसको प्लास्टिक से बांधा गया था। बताया जा रहा है कि उसके हाथ में सरिता लिखा हुआ है लोगों के द्वारा बताया गया कि कई दिन की लाश पड़ी हो सकती है, उससे दुर्गंध बहुत ज्यादा आ रही है। युवती की अभी पहचान नहीं हो पाई है। देखना यह है कि पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है।
पिछली खबर :