डाला : बैठक में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने का लिया गया निर्णय।

डाला / सोनभद्र – अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला (सोनभद्र)स्थानीय बाजार स्थित दुर्गा पूजा मैदान में गुरुवार की शाम दुर्गापूजा को लेकर बैठक संतोष त्रिपाठी व सुभाष पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में योगेन्द्र सिंह गुड्डू पटेल को सर्वसम्मति से जय मां दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष बनाया गया।पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सहमति से निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजन पूर्व की तरह भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इसके अलावा भव्य भंडारा व रासलीला का आयोजन भी किया जाएगा। अध्यक्ष की अध्यक्षता में समिति के उपाध्यक्ष पद पर राजवंश चौबे,राजू शुक्ला, संतोष त्रिपाठी, महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव व गिरीश तिवारी, कोषाध्यक्ष,मनोज चौरसिया, दिनेश जैन, अवनीश पांडेय, मिडिया प्रभारी राजकिशोर, मिथिलेश भारद्वाज, प्रवक्ता नीरज पाठक, ईश्वर जायसवाल, आदि को चुना गया।इस दौरान पंडित मनोज शुक्ला, डाक्टर राकेश सिंह, मुकेश जैन, सुधीर सिंह, राकेश जायसवाल, उमा यादव, विकास जैन, प्रशांत पाल,अंशु पटेल, आदि लोग मौजूद रहे।