सोनभद्र न्यूज – अवैध बालू खनन रोकने गए पुलिस कर्मियों पर जानलेवा गाड़ी चढाने का प्रयास‚ दुद्धी पुलिस ने ट्रैक्टर‚जेसीबी किया सीज।

दुद्धी– सोनभद्र ⁄ जितेन्द्र चन्द्रवंशी– सोनप्रभात
दुद्धी थाना पर पुलिस को सूचना मिली कि कनहर नदी में जेसीबी से अवैध रुप से ट्रैक्टर पर बालू लोड किया जा रहा है। इस सूचना पर थाना दुद्धी पुलिस द्वारा कनहर नदी पर पहुंचकर देखा कि ग्राम जाबर कनहर नदी के किनारे समय लगभग 12.30 बजे जेसीबी से ट्रैक्टर पर अवैध रुप से बालू लोड किया जा रहा है । पुलिस कर्मियों द्वारा जेसीबी व ट्रैक्टर को पकड़कर सीज कर थाने लाया जा रहा था कि ट्रैक्टर चालक व मालिक द्वारा ट्रैक्टर पर लदा बालू पीछे से गिराकर पुलिस कर्मियों के उपर जान से मारने की नियत से गाड़ी चढाने का प्रयास किया गया।
मनबढ हो गए है खनन मफिया
ट्रैक्टर मालिक पवन केशरी पुत्र बब्बन केशरी निवासी वार्ड नं0-01 नियर काली मंदिर कस्बा दुद्धी थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र व चालक दीलिप कुमार पुत्र अज्ञात निवासी वार्ड नं0-03 कस्बा दुद्धी थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ट्रैक्टर का बालू गिराकर मौके से भाग गये । जिसके सम्बन्ध में चौकी प्रभारी उ0नि0 कमलनयन दूबे के लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-134/2023 धारा 323, 335, 307, 34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उसी से सम्बन्धित जेसीबी नं0- यू0पी0 64 एटी 7259 को सीज कर थाना परिसर में खड़ा कराया गया । ट्रैक्टर व ट्रैक्टर मालिक की तलाश की जा रही है । पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस टीम का विवरण-
01. थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
02. उ0नि0 कमलनयन दुबे थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
03. आरक्षी विवेक सिंह, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।