चोरी के लोहा और एंगल के साथ दो गिरफ्तार

सोनभद्र/विनोद गुप्त/सोनप्रभात
बीजपुर नटीपीसी रिहंद परियोजना परिसर से लोहे का पोल व एंगल चोरी कर ले जाते दो युवकों को सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ कर स्थानीय पुलिस के सपुर्द कर दिया जानकारी के अनुसार शनिवार की अर्द्ध रात्री सीआईएसएफ के जवान परियोजना परिसर की सुरक्षा के मद्देनजर गस्त कर रहे थे तभी एमजीआर के पास दो युवक एक लोहे के पोल व एंगल ले जाते दिखे तो सीआईएसएफ के जवानों द्वारा पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जबाब नही दे पाए शक होने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपी टूट गए और अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उक्त सामान चोरी करके ले जा रहे थे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सीआईएसएफ के जवानों ने दोनों युवकों को स्थानीय पुलिस के हवाले सुपुर्द कर दिया।प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सीआईएसएफ के निरीक्षक मुकेश चौधरी द्वारा प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गयी है दोनो युवकों के नाम क्रमशः विनय कुमार पुत्र राजकुमार निवासी सिरसोती व पिंटू पुत्र अज्ञात निवासी बीजपुर बताया गया।