gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी : राखड़ ले जा रहे हाईवा ने 42 वर्षीय व्यक्ति को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारक्राइम

दुद्धी : राखड़ ले जा रहे हाईवा ने 42 वर्षीय व्यक्ति को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत।

  • दुद्धी रामनगर के मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार में गुजर रहा था हाइवा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र नगरपंचायत अन्तर्गत रामनगर वार्ड 10 दुद्धी म्योरपुर मार्ग मुख्य सड़क पर शाम करीब साढ़े आठ बजे एक राखड़ लदे हाइवा की चपेट में आने से स्थानीय 42 वर्षीय लाल बहादुर उर्फ पिंटू पुत्र रामवृक्ष अग्रहरि की दर्दनाक मौत हो गयी।

दुर्घटना के बाद स्थानीय नगरवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनगर वार्ड नंबर 2 का निवासी लाल बहादुर उर्फ पिंटू जो दैनिक मजदूरी पर काम करता था।  बीती देर शाम रामनगर रेलवे फाटक से दुद्धी की घर की ओर आ ही रहा था। जब संतोष एडवोकेट के मकान के पास पहुंचा पीछे से तेज रफ्तार में आ रही हाईवा UP63AT 9294 ने उसे रौंद दिया ,जिससे कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया, और कुछ दूर पर जाकर हाईवा चालक हाईवा खड़ा कर फरार हो गया, स्थानीय लोगों की सराहनीय मदद से 108 एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दिया ।लेकिन एम्बुलेंस जब तक पहुंचती तब तक रामनगर के भाजपा युवा नेता अजय चंद्रवंशी, नन्हकू,व परमजीत के द्वारा रिक्शा ट्राली पर लादकर घायल को अस्पताल भेजा गया |

घटना स्थल पहुंचे कस्बा इंचार्ज कमल नयन दुबे, हाईवा दुद्धी कोतवाली खड़ी

कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज कमल नयन दुबे ने हाईवा को कब्जे में लेते हुए कोतवाली दुद्धी में खड़ा करा दिया एवं अग्रिम कार्यवाही में जुट गए, वहीं घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य दुद्धी में लाकर भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर प्रवीण सिंह ने प्राथमिक उपचार कर हालात गंभीर देखते हुए ,जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया,दुद्धी से जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया ,जिसे पुनः एंबुलेंस द्वारा सीएचसी दुद्धी लाया गया और अस्पताल के मेमो से पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर ,मर्चरी हाउस दुद्धी में रखवा दिया, युवक के मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया, मृतक अपने पीछे तीन बच्चों व पत्नी को छोड़ गया।

आक्रोशित हुए नगरवासी, स्पीड ब्रेकर की मांग के लिए भरी हुंकार

दुर्घटना के बाद आक्रोशित नगरवासियों ने कृषि मंडी से लेकर रामनगर चौराहे तक जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर एवं सड़क किनारे रामनगर घनी बस्ती में भारी वाहनों को धीरे एवं सुरक्षित चलने हेतु सूचना बोर्ड लगवाने की मांग किया है ।इस मौके विनोद अग्रहरि ,अजय कुमार कश्यप, सभासद आमेश अग्रहरी,पीपी उर्फ जितेंद्र ,बबलू कश्यप, पिंटू मंडी , रोहित विनोद साहनी, गोलू अग्रहरि सहित अन्य लोग व परिजन उपस्थित रहे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close