दुद्धी : गणपति बप्पा का निकला शोभा यात्रा,गणपति बप्पा फिर अगले वर्ष आना।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र।गणेश चतुर्थी पर बने गणपति बप्पा के प्रतिमाओं का विसर्जन बृहस्पतिवार को पूरे विधि विधान के साथ कर दिया गया ।
गणेश चतुर्थी पर कस्बा स्थित प्राचीन महावीर मंदिर व तालब रोड स्थित पंचमुखी मंदिर पर गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा के प्रतिमाओं को स्थापित किया गया था दो दिन चले मंत्रोचार के बाद बृहस्पतिवार को डीजे डोल नगाड़ों के गणपति बप्पा की शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई जिसमें युवक झूमते गाते सायं काल बप्पा को विदा किया और अगले वर्ष जल्दी आने की कामना की ।इस पूर्व लोगों ने भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया ।शोभायात्रा में नगर प्रशासन भी मुस्तैद दिखी जिससे शांति तरीके से प्रतिमाओं का विसर्जन प्राचीन शिवाजी तालाब में कर दिया गया।