भूत प्रेत के चक्कर मे चार पर केश दर्ज जांच में जुटी पुलिस।
बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर(विनोद गुप्त) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला मनरहवा में गत दिनों भूत प्रेत तथा खेत जोतने के विवाद को लेकर हुई मारपीट गालीगलौज करने के मामले में राजकुमारी पत्नी रामनरेश गुप्ता की तहरीर पर गुरुवार देर शाम पुलिस ने दो महिलाओं समेत कुल चार लोगों पर मारपीट जादू टोना तथा खेत जोतने को लेकर उपजे विवाद में विभिन्न धाराओं में केश दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमारी पत्नी रामनरेश गुप्ता द्वारा मिली तहरीर पर पुलिस ने रामप्रताप गुप्ता व कुँजलाल गुप्ता पुत्रगण रिचक गुप्ता, कंचन गुप्ता पत्नी रामप्रताप, गीता देवी पत्नी कुँजलाल गुप्ता निवासीगण ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला मनरहवा पर भूत प्रेत तथा खेत जोतने को लेकर मारपीट करने के मामले में धारा 323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है। आरोप है कि एक पक्ष दूसरे पक्ष को खेत जोतने से मना कर रहा था और भूत प्रेत करने का आरोप लगाया था इसी विवाद में दोनों पक्षों के बीच बाद विवाद के बाद पिछले दिनों मारपीट और गाली गलौज भी हुआ था।