सोनभद्र-यूनियन बैंक में रिश्वत ले रहे क्लर्क को सीबीआई ने रंगे हाथ पकड़ा,क्लर्क हिरासत में पूछताछ जारी

सोनभद्र/आशीष कुमार गुप्ता/वेद व्यास मौर्या/सोनप्रभात
सोनभद्र-:
3:30 पर आई सीबीआई टीम साय 7 बजे तक पूछताछ चला।
18 हज़ार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ टीम ने क्लर्क को पकड़ा
-:पांच इंस्पेक्टर दो सिपाही के नेतृत्व में टीम कर रही है जांच
सोनभद्र । जनपद सोनभद्र मुख्यालय स्थित सिविल लाइन रोड पर शुक्रवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मे CBI लखनऊ ब्रान्च टीम की धमक पांच इंस्पेक्टर दो सिपाही व अन्य कर्मचारियों की रही मौजूद टीम दोपहर 3:30 पर टीम ने रंगे हाथ 18 हज़ार रुपए के साथ बैंक क्लर्क को पकड़ा 4 घंटे से चल रही है

कौन है बैंक में मनीष अग्रवाल मनीष अग्रवाल बैंक में पहले एक सविंदा कर्मी पर कार्यरत कर्मचारी था बैंक ने मनीष अग्रवाल का व्यवहार देख उसे सफाई कर्मी स्थायी नियुक्ति मिल गई और कुछ समय बाद मनीष ने बैंक में प्रमोशन मिल गया और क्लर्क बन गया मनीष अग्रवाल अपने पिता के साथ चुर्क में निवास करता था स्थायी नौकरी मिलने के कुछ समय बाद अपना मकान बनाया।
वीडियो खबर यहां देखें।
जांच पड़ताल सीओ सिटी राहुल पांडेय थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत की नेतृत्व में पूछताछ कर मामले का हुआ खुलासा। पत्रकारों को बताते हुए

सीओ राहुल पांडेय ने बताया कि CBI की टीम बताते हुये यूनियन बैंक मे कर रहे है कागजातों की जांच लखनऊ ब्रांच की बताई जा रही है CBI की टीम हजरतगंज सीबीआई थाना में दर्ज एफआईआर की जांच में पहुची टीम।
बैंक कर्मचारी मनीष अग्रवाल ने लोन के नाम पर 18 हजार रुपए ली रिश्वत
18 हजार रुपये घुस लेते हुए बैंक कर्मचारी मनीष अग्रवाल को रंगे हाथ पकड़ा हैं वही सीबीआई ऐंटी करप्सन टीम के इंस्पेक्टर आशीष सिंह के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम की कार्रवाई सीबीआई टीम में पांच इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल शामिल रहे।
रॉबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन रोड स्थित यूनियन बैंक का मामला बताया गया है।