Sonabhadra accident:-बाइक से जा रहे सवार को ट्रक कुचला, मां की मौत पुत्र गंभीर।
सोनप्रभात लाइव
करमा थाने के भरहा माइनर पर भीषण दुर्घटना,एक महिला का पैर कट कर हुआ अलग
करमा:-करमा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया
हादसे में घायल गम्भीर युवक को एम्बुलेंस से जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया ।इधर ट्रक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया और घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार
करमा थाना क्षेत्र के भरुआ माइनर के समीप की घटना में बार पतेरी बघौडा़ थाना मडिहान निवासी मुनक्का देवी (45 )वर्ष पत्नी स्वर्गीय दशरथ अपने पुत्र काजू 22 वर्ष के साथ बाइक द्वारा राबर्टसगंज से घर जा रही थी, करमा थाना क्षेत्र के भरूहा गाँव के समीप शनिवार को शाम लगभग साढ़े छ बजे ट्रक की चपेट में आने से मुनक्का देवी की मौके पर मौत हो गई, जबकि काजू गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर पहुचीं करमा पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया, और घायल काजू को जिला अस्पताल ले जाया गया, ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया।पुलिस ने अग्रिम करवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया