एक्शन एड द्वारा आयोजित जन स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन।

सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
जनपद सोनभद्र के विकाश खंड नगवा के पीएचसी खलियारी में आशा ,एएनएम , आगनवाड़ी , व सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ टीकाकरण एवम जन स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन एक्शन एड द्वारा किया गया । एएनएम सरस्वती ने टीकाकरण के बारे में जानकारी दी और उन्होंने बताया की बच्चो के जीवन और भविष्य की सुरक्षा के लिए सबसे प्रभावी और किफायती तरीकों में से एक है – टीकाकरण ।

इसके बाद एचआरडी कमलेश कुमार ने बताया की शिशुओं को जीवित रहने के लिए टीकाकरण जरूरी है नियमित टीकाकरण को छोड़ने से नवजात के जीवन पर जानलेवा प्रभाव पड़ता है शिशुओं के जीवन और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिएटीकाकरण सबसे प्रभावी और कम लागत का तरीका है ।

विश्व में आधे से अधिक बच्चे खतरे की परिस्थिति और स्वस्थ्य जीवन के लिए टिका प्राप्त करने से वंचित रह जाते है है यदि शिशु का टीकाकरण किया जाए तो विश्व में 15लाख शिशु मृत्यु को रोका जा सकता है । इसके साथ ही साथ हम सभी को समुदाय में यह जानकारी देना होगा कि आजकल मौसमी बीमारी से लोग त्रस्त है इसलिए गरम पानी का प्रयोग करें मच्छरदानी का प्रयोग करें आसपास पर साफ सफाई रखें जिससे कि हम अपने परिवार गांव को स्वस्थ बना सके और इस लड़ाई में हम सभी को एकजुट होना पड़ेगा और यह संदेश अपने-अपने कार्यक्षेत्र में देना होगा कि हम सभी स्वच्छता पर ध्यान दें साथ ही साथ शौचालय का भी प्रयोग करें और अपने आसपास कूड़ा कर का इकट्ठा न होने दे तभी हम और हमारा देश स्वस्थ बन पाएगा और किसी भी बीमारी का इलाज बिना जांच कराएं ना करें अन्यथा इसका बड़ा असर पड़ता है इसलिए हम आशा एएनएम आंगनबाड़ी से निवेदन करते हैं कि आप सभी लोग समुदाय में जांच कर कर ही इलाज करने का सबको संदेश दें।तभी जाकर यह मिशन पूरा होगा।जिला पंचायत सदस्य नगवा ने बताया की
टीकाकरण परिवार और समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है। इस लिए हम सभी समुदाय से जुड़े है समुदाय को टीकाकरण और स्वास्थ्य जागरूकता करने की जरूरत है।

इसी बीच तैहीद अली ने बताया की सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीकाकरण और स्वास्थ्य जागरूकता का प्रसार महत्वपूर्ण है आंगनवाड़ी कलावती जी ने बताया कि यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि टीकाकरण के बारे में जागरूकता फैलाई जाए और अभिभावकों और देखकर्ताओं के पास टीकाकरण चक्र के बारे में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाए उन्हें यह पता होना चाहिए कि अपने शिशु को टीकाकरण के लिए कब और कहां लाना है टीकाकरण के बीच का अंतराल क्या है इसकी डोज क्या है और टीकाकरण सत्र को नहीं छोड़ने से क्या महत्व है। हम सबको यह जानकारी समुदाय के बीच में देने की जरूरत है तभी हमारा समुदाय परिवार मोहल्ला सुरक्षित हो पाएगा। इस कार्यक्रम में सरस्वती, कलावती, रंभा, सुनीता तौहीद, शिव नारायण, कमलावती, कृणावती,साधना और जिला पंचायत सदस्य नगवा आदि मौजूद रहे।