ट्रैक्टर से दबकर बाईक चालक की दर्दनाक मौत।

सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के रावर्टसगंज खलीयारी मार्ग पर अनियंत्रीत ट्रैक्टर से बाईक चालक कि दबकर दर्दनाक मौत हो गई सुचना पर पहुची रायपुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले आवश्यक कार्रवाई में लग गई।

जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के रावर्टसगंज खलीयारी मार्ग पर नगवां ब्लॉक मुख्यालय के पास शुक्रवार को करीब 4.30 बजे वैनी के तरफ से रामगढ़ कि ओर जा रहे बाईक से विपरीत दिशा से आ रही अनीयत्रीत ट्रैक्टर ने अपने चपेट में ले लिया जिससे बाइक और उसका चालक ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गया और ट्राली का पिछला चक्का सर पर चढ़ जाने से उसकी तत्काल मौत हो गई जिससे हड़कंप मच गया आस के लोगों द्वारा रायपुर पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब से मोबाइल निकाल फोन मिलाया तो पता चला कि उसका नाम सुकालू गुप्ता पुत्र नारायण उम्र 50 निवासी पुरना कला थाना पन्नुगंज है परिवार के लोग घर से चल चुके हैं ।पुलिस द्वारा ट्रैक्टर और चालक सहित शव को कब्जे में ले आवश्यक कार्रवाई में लग गई हैं।