gtag('config', 'UA-178504858-1'); सेवा पखवाड़ा दुद्धी नगर पंचायत चेयरमैन ने किया अनुसूचित बस्ती में जनसपंर्क। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सेवा पखवाड़ा दुद्धी नगर पंचायत चेयरमैन ने किया अनुसूचित बस्ती में जनसपंर्क।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र । नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन के द्वारा दुद्धी वार्ड नं एक और तीन स्वीपर बस्ती व अम्बेडकर मुहाल में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत अनुसूचित बस्ती संपर्क अभियान के तहत घर घर संपर्क किया गया। अनुसूचित बस्ती में जनसंपर्क कर अनुसूचित जाति के लिए सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा की गई।

घर घर सम्पर्क करते हुए अनुसूचित वर्ग के विकास और कल्याण हेतु मोदी – योगी सरकार को बधाई दी गई।कमलेश मोहन ने कहा कि अनुसूचित वर्ग के कल्याण व विकास के लिए भाजपा सरकार ने जो किया, वह अभी तक किसी सरकार ने नहीं किया भाजपा सरकार न सिर्फ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का सम्मान करती है, बल्कि उनकी विरासत को भी आगे ले जा रही है। सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सपने को भी साकार कर रही है। आज अनुसूचित वर्ग के लोग भी मानते हैं कि सरकार उनके हितों के प्रति गंभीर है और योजनाओं के जरिये सभी का उत्थान कर रही है।जनता से एकजुट होकर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का साथ देने और केंद्र में पुनः नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने हेतु आह्वान किया। उन्होंने कहा कि फिर से मोदी सरकार बनी तो न सिर्फ विकास कार्यों को गति मिलती रहेगी, बल्कि दुनिया में भारत की स्थिति मजबूत बनी रहेगी।इस दौरान दुद्धी मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल मण्डल मंत्री अंशुमान रॉय सभासद निरंजन गुप्ता युवामोर्चा संयोजक अजय चन्द्रवँशी सोशल मीडिया मण्डल संयोजक पीयूष गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
T20 World Cup 2024 All Team Final List. Sonbhadra News Today