स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश।

सोनभद्र / संजय सिंह/ सोन प्रभात
चुर्क सोनभद्र, शासन के निर्देशानुसार गांधी जयंती के पुर्व आज 01 अक्टूबर, रविवार को नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा, सोनभद्र में ‘‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’’ अभियान के अन्तर्गत दिनांक 15 सितम्बर, से 02 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय 2.0 के अन्तर्गत दिनांक 01 अक्टूबर, को सुबह 10 बजे, 01 घंटे ‘‘स्वच्छता के लिए श्रमदान’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा के 10 वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई का कार्य कराया गया एवं शपथ ग्रहण व चलते हुए कुड़ा उठान का कार्य किया गया। नगर के विभिन्न वार्डो में कार्ययोजना के अनुसार विशेष सफाई का कार्य किया गया।

सभी वार्ड सदस्यों द्वारा स्थानीय नागरिकों के सहयोग से ‘‘स्वच्छता के लिए श्रमदान’’ के अन्तर्गत वृहद जागरूकता अभियान चलाकर नगर में सफाई कराया गया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव तथा सभी वार्ड के सदस्यगण, जनप्रतिनिधि व नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा, सोनभद्र के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
