जहरीली गैस के चपेट में आने से तीन नव युवक बेहोश, क्षेत्र में कोहराम।

सोनभद्र/ सोनप्रभात- वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के बिजवार गांव में आज अलसुबह तीन नव युवकों के बेहोश होने से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। बतादें कि दीपक गुप्ता पुत्र प्रेमनाथ गुप्ता 30साल बिजवार गांव का कोटेदार था।

आज बुधवार की सुबह अपने कूंए से मोटर निकालने के लिए अपने भाई सुर्य प्रकाश 26वर्ष पड़ोसी बलवन्त प्रजापति पुत्र बुड़ूक को लेकर कूंए में से मोटर निकालने हेतु नीचे गया।जब कुछ देर बाद नहीं निकला तो उसका भाई सुर्यप्रकाश कूंए में उतरा जब कुछ देर तक नहीं लौटा तो पड़ोसी बलवन्त प्रजापति भी कूंए में उतरा। तीनों जहरीली गैस का शिकार हो गए। घर वाले शोरगुल मचाना शुरू कर दिए जिसे सुनकर सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए।

सूचना पर रायपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। किसी तरह तीनों को बाहर निकाला गया। तत्काल वैनी सीएचसी पर लाया गया जहां डॉक्टरों ने हालात सिरियस देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिए। समाचार लिखने तक मौत की पुष्टि नहीं हो सकी है।