21 सूत्रीय माँग को लेकर एमपी के ओरगाई में रेल रोको आंदोलन 6 अक्टूबर को।
बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर। भारतीय असंगठित ठेका मजदूर संघ जनपद सिंगरौली के तत्वावधान में आगामी 6 अक्टूबर शुक्रवार को 21 सूत्रीय मांगों को लेकर एनटीपीसी रिहंद के रेल ट्रैक पर एमपी के ओरगाई में रेल रोको आंदोलन का आवाह्न किया गया है। संघ की अध्यक्षा श्रीमती संध्या मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष मोहन बैश्य, महामंत्री उमेश कुशवाहा,कोषाध्यक्षक अम्बिका बैश्य के नेतृत्व में आंदोलन की चेतावनी सम्बन्धित लगाए गए जगह जगह पोस्टर में 21 सूत्रीय माँग में बकाया मुवावजा, प्लाट, श्रमिकों का नियमितीकरण,बिजली, पानी,रोजगार, रेलवे ट्रैक में फंसी जमीनों का मुवावजा,मेडिकल,वर्दी,बूट, आवश्यक जगह गेट लगाने आदि जैसी सुविधा सहित कुल 21 मांगों को लेकर एनटीपीसी रिहंद के रेल लाइन को जाम करने की तैयारी की गई है।
बताते चले कि एनटीपीसी रिहंद परियोजना के लिए अमलोरी कोल माइंस से कोयले के रैक से रात दिन ढुलान कराया जाता है।अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर यह रेल ट्रैक रोको आंदोलन सफल हुआ तो परियोजना को आर्थिक रूप से काफी क्षति हो सकती है।इस सम्बन्ध में एजीएम एचआर एनटीपीसी रिहंद जाकिर खान से प्रबन्धन का पक्ष जानकारी के लिए फोन किया गया लेकिन उन्हों ने फोन उठाना मुनाशिब नही समझा जिसके कारण प्रबन्धन का पक्ष नही मिल पाया।