संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का घर में लटकता मिला शव
सोनप्रभात लाइव
विंढमगंज थाना क्षेत्र के बरखोरहा गांव में बीती रात्रि एक विवाहिता महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आज बुधवार की तड़के सुबह होते ही जब परिजनों ने विवाहिता का शव फंदे से लटकता देखा तो सन्न रह गए। मृतका के पति धनुकी ने बताया कि रात्रि में हमलोग खाना पीना खाकर सो गए। सुबह उठकर देखा तो मेरी पत्नी विमला देवी पत्नी धनुकी भुइयां निवासी बरखोरहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वही घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। मृतका के तीन लड़के है। जिनके सिर से माँ का साया उठ गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरजमन यादव ने बताया कि मृतका के घर तक जाने वाली करीब एक किलोमीटर कच्ची पगडण्डी कीचड़ व दलदल युक्त सड़क होने के कारण प्रशासन को अपनी वाहन को एक किलोमीटर पहले ही खड़ा करना पड़ा। वही मृतका के शव को वाहन तक लेजाने में भी कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही बीमार मरीजों व गर्भवती महिलाओं को लेने आई एम्बुलेंस भी लोगों के घरों तक नही पहुँच पाती है जिससे ग्रामीणों को कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।