टोल फ्री पर शिकायत के बाद भी नहीं बदला ट्रांसफॉर्मर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
बीजपुर – सोनभद्र / विनोद गुप्त – सोन प्रभात
बीजपुर(विनोद गुप्त)नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा फीडर से सम्बद्ध लीलाडेवा गाँव मे पन्द्रह दिन से 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा है टोल फ्री पर शिकायत के बाद भी आज तक ट्रांसफार्मर नही बदला गया।गुरुवार को आजिज आ कर ग्रामीण श्याम नारायण सिंह, सन्तोष, अनार कली,डेनिस ,मिठाई, बसन्तु ,दया आदि ने जले ट्रांसफॉर्मर के पास बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की और लापरवाह जेई को हटाने की मांग के साथ तत्काल नया ट्रांसफार्मर बदलने की माँग की गई।
आरोप है कि टोल फ्री नम्बर 1912 से मैसेज आया कि आप लोग जेई महेश कुमार के फोन नम्बर 8423348494 पर सम्पर्क करें उनको निर्देश दिया गया है कि तत्काल ट्रांसफॉर्मर बदला जाय जब ग्रामीणों ने जेई से इसबाबत सम्पर्क किया तो ट्रांसफॉर्मर बदलने से आनाकानी की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि एक पखवाड़े से अधिक समय से टोले के दो दर्जन घरों में अंधेरा पसरा पड़ा है बरसात के कारण घरों में सांप बिच्छू घुस रहे हैं बिजली बगैर पेयजल संकट खड़ा हो गया है तो बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित है। लोगों ने अधिशासी अभियंता पिपरी सुजीत गुप्ता से तत्काल ट्रांसफॉर्मर बदलने की गुहार लगाई है।