सागोबान्ध में 14 अक्टूबर से शुरू होगी रामलीला, 24 को दशहरे की मेला।

म्योरपुर / सोनभद्र – रविकांत गुप्ता / दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड के सागोबांध गांव में 14 अक्तूबर से रामलीला का मंचन कंपोजिट विद्यालय सागोबांध के प्रांगण में आरंभ होगा। 24 अक्टूबर को विजयादशमी के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया है, उक्त के संबंध में रामलीला समिति के संरक्षक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल गुप्ता ने बताया कि शांति व्यवस्था से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्री राम की लीला का मंचन 10 दिनों तक गांव में होगा।

रामलीला समिति के अध्यक्ष लालबाबू गुप्ता, उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष दशरथ प्रजापति तथा संरक्षक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल गुप्ता हैं। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से अपील की है, कि 10 दिनों तक चलने वाले रामलीला में परस्पर सहयोग और शांति भावना का परिचय देते हुए प्रभु श्री राम की लीला का मंचन और कार्यक्रम में भागीदारी निभाएं।