जर्जर लिंक मार्क ठीक करने को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
सोनभद्र ।स्थानीय थाना क्षेत्र के विंढमगंज मार्केट से मुड़ीसेमर,पटेल नगर को जाने वाली लिंक मार्ग पूरी तरह से उखड़ कर छतिग्रस्त हो गया है और यह रोड कई गांवो और छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ती है जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है लोगों का कहना है कि यह रोड 2021 में निर्माण हुआ था लेकिन एक वर्ष जाते-जाते रोड की स्थिति इतनी खराब हो चुकी की आने जाने वाले लोग दोपहिया वाहन बड़ी गाड़ी अक्सर दुर्घटनाग्रस्त होती रहती हैं और आने जाने वाले लोग हमेशा चोटिल होते रहते हैं जबकि इसी रोड के किनारे प्रसिद्ध मां काली मंदिर स्थित है बगल में कल्याण मंडप जिसके सामने बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ हो चुके हैं और बरसात के मौसम में तालाब की तरह पानी भरा रहता है आने जाने वाले लोग गिरकर हमेशा चोटिल होते रहते है जबकि आए दिन यहां पर जन प्रतिनिधियों का इस क्षेत्रों में आना-जाना इसी रास्ते से होता है फिर भी किसी को इसकी परवाह नहीं।

लोगों का कहना है कि हमारी इतनी अच्छी सरकार के इस कार्यकाल में इतनी घटिया मटेरियल से रोड का निर्माण ठेकेदारों के द्वारा किया जाता है, कि दो तीन साल भी रोड नहीं चल पाता है जो कि ठेकेदारों के द्वारा सरकार की छवि को खराब करता है जो काफी निंदनीय है। क्षेत्र के लोगों ने तत्काल इस पर कार्रवाई की मांग की है तथा गड्ढा मुक्त करने का अपील की है मौके पर अजय पासवान,मुकेश कुमार, जे पीे इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
