डाला-6 किलो 225 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में
अपराध एवं अपराधियों व मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत डाला पुलिस क्षेत्र के झपरहवा टोला तिराहे से शनिवार रात्रि लगभग 21:18 बजे वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग से सूचना के आधार पर अभियुक्त कर्मवीर सिंह उर्फ करन सिंह पुत्र कुंवर बहादुर सिंह निवासी ऊंचागांव थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ हालपता कादीपुर पार्ट 105 थाना सेक्टर 10 गुड़गावां हरियाणा को घेरा बंधी कर गिरफ्तार किया गया और तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक सफेद बोरी में कुल 06 किलो 225 ग्राम नाजायज गांजा के साथ नगद 500/- रूपया बरामद किया गया जहां चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथन प्रताप सिंह के द्वारा पूछताछ में अभियुक्त कर्मवीर सिंह उर्फ करन सिंह ने बताया कि उसके पास से बरामद गांजा अरविन्द यादव उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र शेषनाथ यादव निवासी बलारपुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली द्वारा उसे रायपुर में देकर टेगरा मोड़ वाराणसी तक पहुंचाने के लिए कहा गया था जिसे लेकर वह टेगरा मोड वाराणसी जा रहा थे। जिसके उपरांत अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/20 NDPS Act में गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। वहीं दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है इस टीम में चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह, डाला चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार पाण्डेय, हे0 का0 शिवसरन बिन्द, का0 रंजीत सरोज, का0 दीपक कुमार शामिल रहे।