December 23, 2024 4:54 PM

Menu

48 करोड़ के लागत से होने जा रहे अमृत 2.0 योजना अंतर्गत दुद्धी में जनता जनप्रतिनिधि संवाद ।

  • पेयजल योजना निर्माण के 30 वर्षों बाद नगर पंचायत की आबादी 26000 पर भड़के प्रबुद्धजन ।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत दुद्धी नगर पंचायत के रहवासियों के लिए पीने का शुद्ध जल का स्थाई समाधान डीपीआर रिपोर्ट शासन को प्रेषित के क्रम में जनप्रतिनिधि एवं नगर वासियों का संवाद बैठक जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने की, बैठक में अधिशासी अभियंता निर्माण खंड उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय ( मिर्जापुर) संजय कुमार ने बताया गया कि लगभग 48 करोड़ की लागत से नगर पंचायत दुद्धी जनपद सोनभद्र में पीने के शुद्ध पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान हेतु अमवार कनहर सिंचाई परियोजना से अमवार में ही पंपिंग स्टेशन स्थापित कर दुद्धी के ठेमा नदी आरो प्लांट जल संयंत्र नई स्थापित कर 100% घरों को नया कनेक्शन जारी कर पीने की पानी की समस्या का स्थाई समाधान निकाला जा रहा है । इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार का 50% राज्य सरकार और नगर पंचायत 50% मिलकर संयुक्त रूप से योजना को मूर्त रूप देंगे । लगभग 2 वर्षों में यह योजना पूर्ण तैयार होगी जिसका निर्माण कार्य लगभग 2 माह बाद प्रारंभ हो जाएगा ।

इस आशय की जानकारी संजय कुमार अधिशासी अभियंता निर्माण खंड उत्तर प्रदेश जल निगम नगरी मिर्जापुर ने वक्तव्य के दौरान दिया । संवाद के क्रम में जब दुद्धी की पेयजल आपूर्ति आबादी 30 वर्षों बाद 26 हजार व्यक्ति का आंकड़ा प्रस्तुत किया गया तो सभी प्रबुद्ध जन हैरत में थे । ज्ञात हों की लगभग 11 से 12 हजार की मतदाता नगर पंचायत दुद्धी में निवास करती है और आबादी वर्तमान में लगभग 30 से 35 हजार अनुमानित है। जबकि नगर पंचायत दुद्धी में आसपास के सटे ग्रामीण क्षेत्रों को सम्मिलित कराए जाने का प्रयास चल रहा है जिससे आबादी विस्तार बाद लाखों पार कर जाएगा । डीपीआर रिपोर्ट भेजे जाने से पूर्व आबादी के आंकड़ों का अनुमानित संख्या में सुधार किए जाने और सूझबूझ से कार्य को मूर्त रूप देने का सुझाव भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र कुमार अग्रहरी , जय बजरंग अखाड़ा समिति अध्यक्ष पंकज जायसवाल पूर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरि , जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, शिव शंकर प्रसाद गुप्ता एडवोकेट , कृष्ण कुमार अग्रहरि , सुरेन्द्र कुमार गुप्ता आदि द्वारा दी गई। इस मौके पर कार्यकारी अधिशासी अधिकारी दुद्धी ऋचा यादव, ए ई आर के पटेल , जेई आशीष यादव व समस्त नगर पंचायत सभासदगण निरंजन कुमार , राकेश कुमार आजाद , प्रेम नारायण सिंह , प्रतिनिधि शाहनवाज शाह , प्रतिनिधि अंक भारती , शहनवाज खा , धीरज कुमार जायसवाल , प्रतिनिधि मोहित अग्रहरि, आमेश अग्रहरि , शाहिद अहमद सहित नगर निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On