July 25, 2025 11:30 PM

Menu

48 घंटे से कनहर नदी में डूबा व्यक्ति अब तक लापता, एसडीआरएफ की घंटों की रेस्क्यू के बावजूद नहीं मिली सफलता.

  • पूर्व विधायक हरिराम चेरो मौके पर पहुंचे, परिजनों को बंधाया ढाढ़स

दुद्धी, सोनभद्र। जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी | ब्यूरो चीफ – सोनभद्र

दुद्धी, कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपरडीह के शाहपुर निवासी 35 वर्षीय संतोष कुमार बैगा पुत्र सुरेश बैगा की कनहर नदी में डूबने की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना सोमवार शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है, जब संतोष कुमार अपने बच्चों के साथ नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी की चपेट में आ गया और देखते ही देखते डूब गया।

मृतक के बच्चों ने अपने पिता को डूबते हुए देखा और शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय स्तर पर देर रात तक खोजबीन की गई, परंतु कोई सफलता नहीं मिली।

घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र गौंड समेत कई ग्रामीण सक्रिय हुए। मंगलवार की रात तक लगातार प्रयास के बाद भी जब संतोष का कुछ पता नहीं चला, तो इस गंभीर मामले में पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने तत्काल पुलिस प्रशासन व जिले के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम को बुलवाने की मांग की।

बुधवार को प्रयागराज से उपनिरीक्षक अजित सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे तक कनहर नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन संतोष कुमार बैगा का कोई सुराग नहीं मिल सका।

तीन दिन से लापता संतोष के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक हरिराम चेरो और दुद्धी कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

इधर, घटनास्थल पर भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी जमा रहे, जो लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
गौरतलब है कि इस रेस्क्यू अभियान के दौरान प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा हर संभावित क्षेत्र की तलाशी ली गई, परंतु नदी की गहराई और तेज बहाव के चलते अभियान को सफलता नहीं मिल सकी।

फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On