मीडिया से जुड़े रक्तबीर अशोक कनौजिया ने गर्भवती महिला की ब्लड डोनेट कर बचाई जान।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत सोमवार को सरकारी अस्पताल में एक गर्भवती महिला जो रामनगर दुद्धी की निवासी है अपना इलाज कराने दुद्धी सरकारी अस्पताल आयी जहा उन्हे (प्रसव के लिए) तत्कालीन रक्त की आवश्कता पड़ने पर कोई ब्लड देने को तैयार नहीं था।

क्योंकि गर्भवती महिला का ब्लड o नेगटिव था, तब परिवार के लोगो ने प्रगति फॉउंडेशन के संस्थापक को ये बात बताई । विकाश कुमार अग्रहरी. ने सक्रियता के साथ इसकी सूचना ग्रुप मे अपने दी। और जब कोई ग्रुप मे डोनर नहीं मिला तब विकाश अग्रहरी ने डाला निवासी रक्तवीर अशोक कुमार कंनौजिया को ये बात बताई उस समय वह राबर्ट्सगंज् थे आपात स्थिति को स्वतः संज्ञान लेकर दौड़े चले आये और उन्होने अपना (0 negative blood) रक्तदान करके गर्भवती महिला का जीवन बचाया ! साथ में सहयोगी मीडिया साथी जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी मौजूद रहे l