मुख्य समाचार
सोनभद्र : तीर्थ यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त खड़ी ट्रेलर में मारी टक्कर।

ब्रेकिंग न्यूज सोनभद्र/ अनिल कुमार अग्रहरि

डाला सोनभद्र तीर्थयात्रियों से भरी प्राइवेट सवारी बस अनियंत्रित होकर ऐक्सिडेंटल खड़ी ट्रेलर मारा टक्कर।
- जगन्नाथ पुरी से तीर्थंकर तीर्थ यात्री मिर्जापुर होते हुए रायबरेली जा रहें थे।
- उसी दौरान डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के शहीद स्थल डिवाइडर कटिंग के पास की घटना।
- कुछ दिनों पहले रात में ट्रेलर ने निजी कंपनी के बाउंड्री में धक्का मार कर खड़ी थी।
- रामविशाल जोशी पुत्र सत्य प्रकाश जोशी निवासी रायबरेली , देवी चरन पुत्र प्रभु, रोहित पुत्र कल्याण मौसी बस कंडक्टर वेदप्रकाश, महिला मालती देवी पत्नी शंकर निवासी ऊचाहार रायबरेली बताया जा रहा है।

निजी कंपनी, ट्रेलर मालिक, सड़क निर्माण कंपनी समेत प्रशासन के लापरवाही के कारण हुई घटना।
उसी दौरान स्कूल जा रही बाइक सवार छात्रा को रूपा स्व रामनरेश निवासी नौव टलिया छात्रा को भी ट्रक ने धक्का मार दिया जो घायल हो गई।

डाला पुलिस चौकी क्षेत्र कटिंग के पास की घटना। कोई बड़े अप्रिय घटना की सूचना नही है।