मुख्य समाचार
चोरी की बैटरी के साथ दो चोर गिरफ्तार।

सोनभद्र / सोन प्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के तेनुआं मोड़ पर चोरी की बैटरी के साथ दो चोरों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बतादें कि काफी समय से रायपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही थी।

इसके क्रम में रायपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तेनुआं मोड़ से दो लोगों को गिरफ्तार कर बैटरी बरामद कर मुकदमा नम्बर 87/23 धारा 379,411 भादवि दर्ज कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए लोगों का नाम राजनाथ पुत्र जोखू यादव निवासी दीघार अधौरा कैमूर बिहार, रोहित यादव पुत्र गामा यादव निवासी जमुनी नार अधौरा कैमूर बिहार है। बैटरी खलियारी निवासी पप्पू पासवान पुत्र स्व शिवप्रसाद पासवान की बताई जा रही है।