स्वास्थ्य विभाग की टीम का छापा झोलाछाप डॉक्टर सहित पैथोलाजी सेंटर संचालकों में हड़कम्प।

बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर। डिप्टी सीएमओ सोनभद्र डॉ० रामकुवँर ने बुधवार को अपनी टीम के साथ क्षेत्र के बीजपुर,डोडहर, चेतवा, पिण्डारी सहित अन्य स्थानों पर संचालित झोलाछाप डॉक्टरों सहित अबैध पैथोलाजी सेंटरों की जांच की इस दौरान संचालकों में खबर फैलते ही कई लोग अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए।

बताया गया कि अबैध रूप से संचालित बंगाली दवाखाना का शटर गिराकर कर कई लोग रफूचक्कर हो गए। इस दौरान बंगाली दवाखाना संचालकों में हड़कंप मचा रहा। लोग इधर उधर भागते दिखाई दिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र के नर्सिंगहोम, लैब, डेंटल क्लिनिक की जांच कर बिना रजिस्ट्रेशन चला रहे एनटीपीसी स्वागत द्वार पर अरुण डेंटल क्लिनिक के संचालक आशीष गुप्ता को तीन दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन दिखाने की मोहलत दी गयी। डिप्टी सीएमओ ने कहा कि बगैर रजिट्रेशन डेंटल क्लिनिक संचालन न करने की शख्त हिदायत दी गयी है।

वहीं बीजपुर बाजार में संचालित सोनभद्र पैथालॉजी सेंटर संचालक को बिना स्वास्थ्य विभाग के अनुमति लैब को खोले जाने पर एतराज जताया और सोनभद्र पैथोलॉजी को पुनः बंद कर संचालन न करने की शख्त हिदायत दी गयी। बताते चले की सोनभद्र पैथोलाजी सेंटर को डिप्टी सीएमओ गुलाब शंकर ने गत माह अनियमितता के आरोप में सील किया था लेकिन विभागीय अनुमति के बगैर लैब संचालक ने खुद सील तोड़ कर पुनः दुकान संचालन करना शुरू कर दिया था।

इसी लिए दोबारा सोनभद्र पैथालॉजी सेंटर को सील कर आवश्यक कार्रवाई की गई। क्षेत्र में इस समय बुखार, खासी,टाइफाइड सहित अन्य मौसमी बीमारी फैली है जिसके कारण बंगाली दवाखाना पर मरीजों का आर्थिक शोषण खूब किया जा रहा है वही बिना डिग्री धारी झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज करने से गुरेज नही कर रहे।