अन्यआस-पासक्राइममुख्य समाचारस्वास्थ्य
दुद्धी-महुली गांव में चलती बाइक से गिरकर महिला की मौत, परिजनों में कोहराम
दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद। विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव में सड़क पर अचनाक ब्रेकर पड़ने के कारण चलती बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय अलिमुन निशा पत्नी कयामुद्दीन निवासी बैरखड़ आज बुधवार की सुबह अपने भतीजा के साथ इलाज कराने के लिए बाइक से दुद्धी आ रही थी कि महुली गांव में अचानक ब्रेकर पड़ने के कारण महिला चलती बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था मे आनन फानन में भतीजा कलाम ने महिला को इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में लाया। जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया