धनौरा ग्राम पंचायत में झाड़ियों की सफाई नहीं होने से बोरवेल की गाड़ी सड़क से नीचे उतरी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद निकली गाड़ी।
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौरा दुद्धी लिक मार्ग जों कनहर सिचाई कालोनी से पूर्व से होकर गुजरती हैं में प्रातः बोर बेल की गाड़ी झाड़ियों के झंकाड़ में वाहन चालक को सड़क का अंदाजा नहीं लगा जिससे बोरवेल की गाड़ी पटरी से नीचे उतर गई।

जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है परंतु कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदत से भारी वाहन को बाहर निकला जा सका l डॉ सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि सफाई कर्मचारियों द्वारा झाड़ियां की सफाई नहीं की जाती जिसके कारण बोरवेल की गाड़ी फंसी।

ग्राम प्रधान, खंड विकास अधिकारी सफाई कर्मचारियों पर नहीं दे रहे ध्यान और ना ही इसकी जमीनी कोई पड़ताल की जाती है l सफाई कर्मचारियों से सड़क के किनारे झाड़ी झंकाड़ को साफ सफाई किए जाने की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने किया है l