दुद्धी ज्ञानदीप स्कूल बीड़र में क्षेत्राधिकारी ने महिला सुरक्षा पर छात्राओं से खुलकर की बात।

- गुड टच और बैड टच के बारे में टेली फिल्म द्वारा छात्रों को पुलिस ने किया जागरूक।
दुद्धी – सोनभद्र/ जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत गुरुवार को मिशन शक्ति का शासन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के अनुसार ज्ञान दीप स्कूल ग्राम बीडर में क्षेत्राधिकार दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन में थाना दुद्धी अध्यक्ष नागेश कुमार रघुवंशी दुद्धी महिला थाना प्रभारी सविता सरोज व आरक्षी गण द्वारा बालिकाओं को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया गया l साथ हीं छात्राओं को गुड टच एवम बैड टच के बारे में टेली फिल्म दिखाकर समझाया गया l महिला सशक्तिकरण व शासन द्वारा चलाए जा रहे जनसुरक्षा के महत्व के बारे में विधिवत बताया गया l दुद्धी पुलिस हर कदम पर छात्रोंओं के साथ है l आप संकट के वक्त निर्भीक होकर याद करें पूरा सहयोग पुलिस करेंगी l इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण एवं छात्राएं मौजूद रहें।